मुख्यमंत्री गहलोत ने साधा ईंधन और सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना, मिला महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’

By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 2:16:21

मुख्यमंत्री गहलोत ने साधा ईंधन और सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना, मिला महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’

देशभर में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने इस दिवाली को महंगा कर दिया है। इस पर सियासत भी गरमाने लगी है। इस विकट स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने जनता को महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’ दिया हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आने जाने में सुविधा पहुंचाने के लिए स्कूटियां बांटी हैं, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें? गहलोत ने कहा है कि आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस,खाद्य तेल,सब्जियों के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए धनतेरस के दिन ट्वीट कर गहलोत ने लिखा है कि पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्यौहारों पर महंगाई कम से कम हो, जिससे आमजन हंसी-खुशी से त्यौहार मना सकें।लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस,खाद्य तेल,सब्जियों के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इनकी बढ़ी हुई कीमतें देखकर ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट' दिया है।

गहलोत ने कहा कि दिवाली से सिर्फ 3 दिन पहले व्यवासियक LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है। पेट्रोल 116 रुपए प्रति लीटर और डीजल 108 रुपए प्रति लीटर पार हो गया है। घरेलू LPG गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपए से 305 रुपए बढ़कर 903 रुपए हो गया है।

ये भी पढ़े :

# बिहार : चाचा ने हैवानियत दिखाते हुए बनाया 8 साल की भतीजी को अपनी हवस का शिकार, पकड़ा गया आरोपी

# छत्तीसगढ़ : टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौत जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती

# आपने पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी ‘जूता चुराई’, देखे बेहद मजेदार वीडियो

# अजित पवार की 1400 करोड़ से अधिक की संपत्तियां सीज करने की तैयारी, IT डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

# वीजा नहीं मिलने की वजह से पढ़ा ऑनलाइन निकाह, दूल्हा जोधपुर में और दुल्हन कराची में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com